Mahant Hemant Das Dialysis Center Panipat : सेक्टर 23 टीडीआई में महंत हेमंत दास डायलिसिस सेंटर का हुआ लोकार्पण

0
256
Mahant Hemant Das Dialysis Center Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Mahant Hemant Das Dialysis Center Panipat, पानीपत : शनिवार को सेक्टर 23 टीडीआई में महंत हेमंत दास डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण महंत खुशहाल दास के सानिध्य में हुआ। जिसमें सबसे पहले ब्रह्मलीन महंत 1008 हेमन्त दास का मूर्ति अनावरण हुआ। इस डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण सत जीन्दा कल्याणा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण गुरुजनों की उपस्थिति में पानीपत की सभी समाजसेवी रोटरी क्लब रॉयल, व विधायक प्रमोद विज, हरपाल ढांडा, चांद भाटिया ओम प्रकाश माटा एवं पानीपत के विशिष्ट उद्योगपति एवं दानवीरों के द्वारा किया गया। इस चैरिटेबल ट्रस्ट में इलाज किया जाएगा एवं इसके साथ पैथ लैब व अन्य जांच के लिए भी डॉक्टर अपनी सेवायें देंगे। महाराज खुशहाल दास जी ने अपने वाणी में यह भी कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति बीमार न हो और  सब सुखी रहें।, उन्होंने कहा कि हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सभी स्वस्थ रहें। लोकार्पण में पानीपत के सभी दानवीरों और जनता में भाग लिया।
Mahant Hemant Das Dialysis Center Panipat

डायलिसिस सेंटर में किफायती मूल्य पर इलाज किया जाएगा

प्रधान जयदयाल तनेजा ने इस अवसर पर कहा कि डायलिसिस सेंटर में किफायती मूल्य पर इलाज किया जाएगा। जिससे पानीपत शहर के गरीब मरीजों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि डायलिसिस की 5 मशीनों के साथ आज अस्पताल का लोकार्पण हुआ है। इसके साथ जनरल ओपीडी में डॉ. राजकुमार अपनी सेवाएं देंगे। कैंसर स्पेशलिस्ट, नैफ्रोलोजिस्ट डा. पायल जैन अपनी सेवायें देंगी। शिव कुमार आहुजा, सोमनाथ आहुजा, सुभाष छाबड़ा, राहुल तनेजा ने कहा  कि इस अस्पताल को बनाने से लेकर लोकार्पण तक पानीपत के सभी लोगों ने बहुत सहयोग एवं समय दिया है इसके लिए पुनः दिल की गहराईयों से धन्यवाद। इस अवसर पर अमित तनेजा, अशोक कालड़ा, कमलकान्त, अशोक बतरा, सुरेन्द्र मलिक, सुरेश मलिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।