Inauguration of Lord Ram’s temple : राम के मंदिर के उद्घाटन अवसर पर हुड्डा पार्क में होने वाले दीपोत्सव में 5100 दीपों का योगदान देंगी मोहल्ला वाल्मीकि की महिलाएं

0
166
महर्षि वाल्मीकि मंदिर में बैठक के उपरांत मोहल्ला वासी।
महर्षि वाल्मीकि मंदिर में बैठक के उपरांत मोहल्ला वासी।
  • हमारे पूर्वजों के बलिदान के कारण 496 वर्ष के उपरांत आ रहा है ऐसी खुशी का अवसर – कैलाश पाली

Aaj Samaj (आज समाज), Inauguration of Lord Ram’s temple,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महर्षि वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में रविवार को मोहल्ला वाल्मीकि की महिलाओं ने 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन अवसर पर हुड्डा पार्क में होने वाले दीपोत्सव में भाग लेने के लिए विचार विमर्श किया।

इस दौरान अंगूरी देवी, निर्मला, राधा, कौशल्या, सुशीला, शीला, सावित्री, मीरा, सोना, मिना, उर्मिला, सावित्री, पायल आदि ने निर्णय लिया की 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के समय जो हुड्डा पार्क में एक लाख दीपक जलाए जाएंगे उसमें वाल्मीकि मंदिर और मोहल्ले की तरफ से 5100 दीपों का योगदान दिया जाएगा । इसकी तैयारी के लिए आज वाल्मीकि मंदिर में रमेश प्रधान राजपाल, उप प्रधान संजय, राजेश, राजकुमार आदि ने समस्त महिलाओं से आह्वान किया कि जिस प्रकार महर्षि वाल्मीकि ने अपनी रामायण में राम के जन्म का वर्णन अयोध्या में किया और राम जन्म के समय जिस प्रकार आनंद का वातावरण पूरे अयोध्या में था ऐसा ही अवसर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय आ रहा है।

ऐसे में हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपने आराध्य भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन पर दीपावली मनाएं। इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संरक्षक कैलाश पाली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की 496 वर्ष के उपरांत ऐसी खुशी का अवसर आ रहा है। इस अवसर को प्राप्त करने के लिए हमारे पूर्वजों ने लाखों की संख्या में अपना बलिदान दिया और उनके बलिदान के कारण ही आज यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। इस अवसर पर समस्त हिंदू समाज एकत्रित होकर के भगवानके चरणों में आरती भजन करें। उद्घाटन कार्यक्रम को मन्दिर मे लाईव देखें ऐसी समाज से अपेक्षा है।

सभी महिलाओं ने आश्वासन दिया कि हम सब अपने-अपने घरों से ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां पर दीपक जलाकर अपने आराध्य देव को प्रणाम करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रामजीवन व कार्यक्रम के पालाक मनोहरलाल झूकिया भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook