जो नहीं है और नजर आ रहा है वह जादू है, और जो है और नजर नहीं आ रहा वह भी जादू है : चेयरमैन रमेश ठसका

0
396
Inauguration of four day free magic show of magician Samrat Shankar
Inauguration of four day free magic show of magician Samrat Shankar
  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यमुनानगर में जादूगर सम्राट शंकर के चार दिवसीय निशुल्क मैजिक शो का उद्धाटन किया जिला परिषद के चेयरमैन नेवीरवार को पहले शो में लोगों ने जादू का इंद्रजाल शो लड़की को हवा में उड़ाना व कागजो के द्वारा नोट बनाना, कागज से ही जीवित कबूतर बनाना आकर्षक का रहा केन्द्र

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिला परिषद यमुनानगर के चेयरमैन रमेश ठसका ने कहा कि जादू हमारी पुरानी कला है जिसे आज भुलाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में एक जादूगर अकादमी को खोला जा सके ताकि जादू की पौराणिक कला को हम जीवित रख सकें।

चेयरमैन रमेश ठसका ने वीरवार को डीएवी महिला कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित जादूगर सम्राट शंकर के नि:शुल्क मैजिक शो का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया। इस अवसर पर उमड़े सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जादू हमारी पुरानी कला थी जिसे आज भुलाया जा रहा है। आज बच्चे पुरानी कला नहीं जानते, हम पतंग उड़ाना, गुल्ली-डंडा खेलना भूल गए हैं। हम पौराणिक चीजों को भूलते जा रहे हैं। हमारा देश बहुत बड़ा है, मगर देश में केवल 13 जादूगर ही है।

Inauguration of four day free magic show of magician Samrat Shankar
Inauguration of four day free magic show of magician Samrat Shankar

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सारे देश में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हमने यह सारा साल खुशियों भरा मनाया है और अनेकों कार्यक्रम किए हैं। इसी श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा यमुनानगर में जादूगर सम्राट शंकर के मैजिक शो 19 जनवरी से 22 जनवरी तक रोजाना दो शो नि:शुल्क आयोजित किए जाएंगे। वीरवार को पहले शो में लोगों ने जादू का भरपूर आनंद लिया, इंद्रजाल, लड़की को हवा में उड़ाना व कागजो के द्वारा नोट बनाना, जीवित कबूतर बनाना आकर्षक का केन्द्र रहे।

चार दिनों तक निशुल्क दिखाया जाएगा मैजिक शो- रमेश ठसका

जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका ने कहा कि जादूगर सम्राट के जादू के शो देखने के लिए लोगों में क्रेज रहता है और भारी टिकट देकर शो दिखाया जाता था। मगर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर यह नि:शुल्क दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अनेकों बार ऐसे कार्यक्रम देखे और जानने की कोशिश की कि जादू क्या है। उन्होंने अनेकों बार कई ऐसे कार्यक्रम देखें और जो कुछ अब तक वह समझ पाए कि जो नहीं है और नजर आ रहा है वह जादू है, और जो है और नजर नहीं आ रहा वह भी जादू है।

जादूगर सम्राट काफी अचंभित करने वाली चीजें दिखाते हैं

जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका ने जादूगर सम्राट शंकर की तारीफ करते हुए बताया कि जादूगर सम्राट ने टेबल से एक कागज का टुकड़ा उठाकर उसका दो हजार रुपए का नोट बना दिया और कुछ देर में दो हजार रुपए के कई नोट बना दिए। उन्होंने बताया कि एक बार लंदन में जादूगर सम्राट अपना शो करने में एक घंटा लेट हो गए। शो छह बजे था और वह सात बजे वहां पहुंचे, मगर उन्होंने जब जनता से घड़ी देखने को कहा तो घड़ी में छह बज रहे थे। यह ऐसे महान जादूगर है। जादूगर सम्राट काफी अचंभित करने वाली चीजें दिखाते हैं और यह महान जादूगर हैं।

चेयरमैन ने मैजिक शो देखा और तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाया
मैजिक शो करीब दो घण्टे चला जिसका चेयरमैन सहित अन्य अतिथियों ने आनंद लिया और तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और मैजिक शो की सराहना की। इस अवसर पर जादूगर सम्राट शंकर द्वारा मुख्यातिथि चेयरमैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके परअन्य समाज सेवी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, भाजपा के वरिष्ठï नेता सीता राम मित्तल, वरिष्ठï समाज सेवी राम गोपाल चौहान, जिला रेडक्रॉस सचिव डॉ. सुनील कुमार सहित अन्य समाज सेवी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने दिया धरना

ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook