Aaj Samaj (आज समाज),Inauguration of Food Mohalla Quick Service Restaurant, पानीपत : राखी के शुभ अवसर पर स्थानीय मॉडल टाउन 100 नंबर चौक पर फूड मोहल्ला फूड आउटलेट अरोन क्रेविंग इन का उद्घाटन नगर पार्षद लोकेश नागरू द्वारा किया गया। फूड मोहल्ला की शुरुआत सन् 2017 में गुजरात में हुई और आज देश भर में 150 से ज्यादा, इसके आउटलेट है। पानीपत में फूड मोहल्ला की शुरुआत करने वाली दीपिका डाबर और विशाल चावला ने बताया कि फूड मोहल्ला आकर्षक क्विक सर्विस रेस्टोरेंट है जो फास्ट फूड को सभी उम्र के लोगों के स्वाद व पसंद को ध्यान में रखते हुए उचित दामों में व अच्छी गुणवंता सहित उपलब्ध कराएगा।
स्वच्छ और सेहत के मानकों पर खरे उतरेंगे
आउटलेट के संचालक गौरव डाबर ने बताया कि आउटलेट में काम करने वाली सारी टीम गुजरात से, विशेष रूप से परीक्षित होकर आई है। यहां उपलब्ध सभी खाद्य पदार्थ जैसे गार्लिक ब्रेड, पिज़्ज़ा, सलाद, रैपस, बर्गर ताजा और अनोखा स्वाद लिए होंगे और स्वच्छ और सेहत के मानकों पर खरे उतरेंगे। इस मौके पर समाजसेवी ओमप्रकाश डाबर, रेखा बजाज, हेमा राज रमन, हर्ष नागपाल, वार्ड नंबर 3 हनुमान मंदिर से हनुमान स्वरूप कालू महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा
यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,