नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

0
202
Inauguration of exhibition based on the life of Narendra Modi
Inauguration of exhibition based on the life of Narendra Modi
  • नरेंद्र मोदी का जीवन प्रेरणा दायक : डॉ अर्चना गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज),Inauguration of exhibition based on the life of Narendra Modi,पानीपत: पानीपत। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से ही अभाव का जीवन जीया। बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ चाय बेचने जैसे काम भी किया। संघ के प्रचारक के तौर पर एक अति साधारण जीवन जीया। आज उसी सादगी से देश की सेवा कर रहे है। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा दायक है ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने प्राप्त एस डी कालेज में प्रधान मंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहे। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा नारी शक्ति वंदन विधेयक पास करा कर लोकतंत्र को एक नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में जी 20 के सफल आयोजन से देश का नाम रोशन हुआ है।

चंद्र यान की सफलता में भी उनके नेतृत्व का योगदान रहा

डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा चंद्र यान की सफलता में भी उनके नेतृत्व का योगदान रहा है। आमजन का जीवन बेहतर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं लेकर आए है। प्रधान मंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, उज्जवला जीवन, आयुष्मान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर घर से नल से जल हर घर शौचालय, जनधन योजना आदि। आज देश का लोहा दुनिया मान रही है। प्रदर्शनी के संयोजक तथा जिला भाजपा महामंत्री कृष्ण छोकर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता का स्वागत किया। कृष्ण छोकर ने कहा मोदी के वजह से आज देश रक्षा क्षेत्र में निर्यात कर पा रहा है। इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री रविंदर भाटिया, जिला भाजपा मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा तथा विक्की (योगेश) विशाल गोस्वामी, पंकज शर्मा पंडित, प्रमोद शर्मा, रिंकू मिद्दा तथा दयानंद खुंगर आदि रहे।