Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: श्री सती भाई साईं दास सेवादल की ओर से रविवार को स्थानीय जिला सचिवालय परिसर में पीने के पानी की प्याऊ का उद्घाटन महाराज रामसुखदास एवं नगराधीश राजेश सोनी ने किया।  नगराधीश राजेश सोनी ने इस मौके पर श्री सती भाई साईं दास सेवादल संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था समाज सेवा में अग्रणी स्थान रखती है और पानीपत में जहां कहीं भी लोक कल्याण की बात होती है तब इस संस्था का नाम सर्वोपरि लिया जाता है। राजेश सोनी ने कहा कि यह संस्था हम सबके लिए प्रेरक है और इन्होंने अब तक कुल 33 प्याऊ स्थापित की हैं। जिनमें पानी ठंडा व आर ओ युक्त होता है। उन्होंने कहा कि इस प्याऊ के यहां लगने से जिला सचिवालय और कोर्ट परिसर में आने वाले लोग पानी से तृप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्याऊ लगाना सामाजिक कार्यों में सर्वोपरि माना गया है। इसके लिए यह संगठन प्रशंसा का पात्र है। इस मौके पर पार्षद विजय जैन, हर्ष, पायल, राघव तायल विशाल तायल, ओम प्रकाश चौधरी, तिलक चंद,दयानंद चुघ, महेंद्र चुघ, करतार सिंह, राजू मिगलानी मुकेश भाटिया, अशोक इत्यादि उपस्थित रहे।