मनोज वर्मा, कैथल।
Inauguration Of Digital Class Room In Primary School : रिबन काटकर समारोह का शुभारंभ करते हुए डीसी प्रदीप दहिया। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि शिक्षा का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, जिससे व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को समृद्ध करता है तथा उच्च पद हासिल कर सकता है। बच्चों को भी शुरू से अपना लक्ष्य निर्धारित करना है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर मेहनत करते रहना है। बदलते परिवेश में देखा जाए तो, वर्तमान दृष्टिïकोण में विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान लेना बड़ा जरूरी है, ताकि भविष्य में उन्हें निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Digital Class Room In Primary School उपायुक्त प्रदीप दहिया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव प्योदा के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल विकास पहल हरियाणा डिजिटल क्लास रूम का उद्घाटन करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज़ (आई.ए.एच.वी) – (द आर्ट ऑफ़ लिविंग) एक ऐसी संस्था है, जो विश्व के 156 देशों में सामाजिक और विकास परियोजनाओं का कार्य करती है।
Read Also: पिता के जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन किया गया Bhandara Organized On Father’s Birthday
IAHV and SBI Cards Payment Services Ltd ने मिलकर कैथल के 12 स्कूलों में शैक्षिक बदलाव हेतु कार्य
आईएएचवी तथा एसबीआई काड्र्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने मिलकर कैथल के 12 स्कूलों में शैक्षिक बदलाव हेतु कार्य किया है तथा बच्चों में 21वीं शताब्दी के अनुरूप कौशल बनाने हेतू लैपटॉप, टैब डिजिटल उपकरण उपलब्ध करवाएं हैं, जोकि छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी होंगे। डिजिटल लर्निंग देने के लिए प्यौदा के स्कूल से इस कार्य को शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त जीपीएस भटिया, जीपीएस डेराप्रताप, जीपीएस नरवलगढ़, जीपीएस पाई, जीपीएस मोहना, जीजीपीएस खरकां, जीपीएस लेंडर कीमा, जीपीएस सिसला, जीएमएसएस बड़सीकरी, जीपीएस काकौत, जीपीएस प्रभावत में यह व्यवस्था प्रदान की जाएगी। इन 12 स्कूलों में 7 इस परियोजना को सफल बनाने में सभी शिक्षकों की मेहनत व योगदान है। यह कार्य करवाने में डीईओ अनिल शर्मा, डीईईओ चन्द्रकला, नरेन्द्र बाल्यान, पूर्व सीएमजीजीए पाँखुरी गुप्ता का योगदान उल्लेखनीय है।
रिबन काटकर समारोह का शुभारंभ करते हुए डीसी प्रदीप दहिया (Ceremony By Cutting The Ribbon)
इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूल परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर एसबीआई काड्र्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से सीएसआर मैनेजर विशाल गर्ग, केपीएमजी एसोसिएट डायरेक्टर मुहम्मद गुलरेज, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, आईएएचवी डायरेक्टर पूजा पुंडीर, ओम प्रकाश, रामफल शर्मा, ऋषिपाल, मनरूप , रोहताश, माया, निशा, कविता, रेखा, आईएएचवी एवं द आर्ट ऑफ़ लिविंग की टीम के तरफ से पूजा पुंडीर, पूजा शर्मा, दिनेश जाधव, गर्वित कालरा, राजू, धन्नज्य दरगुड़े, कंचन सेठ, अल्पना मित्तल, भारत खुराना, राममेहर, केसाराम आदि उपस्थित रहे। रिबन काटकर समारोह का शुभारंभ करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।