झज्जर: शहीद मेजर अमित देशवाल की याद में चौक का उद्घाटन

0
567

धीरज चाहर, झज्जर:
आज शहीद मेजर अमित देशवाल जी की याद में झज्जर में गुरूग्राम रोड पर चौक का उद्घाटन किया गया । चौक का नाम शहीद मेजर अमित देशवाल चौक रखा गया। शहीद मेजर अमित देशवाल जी का जन्म 15 जनवरी 1985 को सुरेहती गांव में हुआ। जनवरी 2005 में उन्होंने भारतीय सेना अकादमी में अपना पहला कदम रखा। 10 अप्रैल 2016 को मणिपुर में *आॅपरेशन लेनलाग* को लाँच किया और 13 अप्रैल 2016 को मेजर अमित देशवाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। शहीद मेजर अमित देशवाल जी को 21 पैरा (स्पेशल फोर्स) ‘सेना मेडल-शौर्य’ सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.