खालसा कॉलेज में 53वां कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

0
303
Inauguration of 53rd College Foundation Day celebrations at Khalsa College
Inauguration of 53rd College Foundation Day celebrations at Khalsa College

प्रवीण वालिया, करनाल:
गुरु नानक खालसा कॉलेज में 53वां कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले कॉलेज प्रबंधन समिति, प्राचार्य, स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने कॉलेज स्थित गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया।

स्कूल शबद गायन प्रतियोगिता का आयोजन

इसके बाद स्कूल शबद गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 11 स्कूलों के विद्याथियों ने गुरबाणी पर आधारित शबद गायन कर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व छात्र एवं स्कूल कैडर में प्राचार्य स. गुरजोग सिंह रहे एवं अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधन समिति के उप प्रधान सुरिन्द्रपाल सिंह पसरीचा ने की। सबसे पहले कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने सभी का अभिवादन किया एवं स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरबाणी हमें जीवन जीने की कला सिखती है। मुख्य अतिथि स. गुरजोग सिंह ने स. तारा सिंह को याद करते हुए उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शबद से जुडने पर इंसान राजा बन जाता है। गुरु नानक देव जी ने गरीबों का उद्धार किया। शबद गायन में एसडी मार्डन स्कूल ने पहला, संत निक्का सिंह माडल स्कूल ने दूसरा तथा गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल ने तीसरा पुरस्कार जीता। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह पुरसर स्वरूप प्रदान किए गए।

प्रथम टीम को स. उजागर सिंह पसरीचा मैमोरियल रनिंग ट्राफी प्रदान की गई। मंच का संचालन प्रो. बलजीत कौर ने किया जबकि डिविनटी सोसाइटी की इंचार्ज प्रो. शशि मदान ने सभी का धन्यवाद किया। डा. सावित्री कांबोज, डा. अंजना व स. मुख्तयार सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। साथ ही डा. जुझार सिंह, प्रो. प्रीतपाल सिंह व प्रो. जतिंद्रपाल सिंह के निर्देशन में दस्तार सजौणा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पिंदर पाल सिंह ने पहला, दमनदीप सिंह ने दूसरा तथा जगरूप सिंह ने तीसरा पुरस्कार जीता। इस अवसर पर डा. कृष्ण अरोड़ा, डा. देवी भूषण, डा. दीपक, डा. कृष्णराम, डा. बलजीत कौर, रमनदीप कौर इत्यदि उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook