Inauguration Of 49 Different Road Of Jind डिप्टी सीएम ने जींद के 49 विभिन्न सडक़-मार्गों का उद्घाटन/शिलान्यास किया

0
607
Inauguration Of 49 Different Road Of Jind

Inauguration Of 49 Different Road Of Jind डिप्टी सीएम ने जींद के 49 विभिन्न सडक़-मार्गों का उद्घाटन/शिलान्यास किया

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ : 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) दुष्यंत चौटाला ने आज जींद जिला के लोगों को कई सौगातें दी, उन्होंने जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में इस जिला के 49 विभिन्न सडक़-मार्गों का उद्घाटन/शिलान्यास किया। (Inauguration Of 49 Different Road Of Jind) दुष्यंत चौटाला ने इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों उचाना क्षेत्र में होंडा कम्पनी द्वारा प्लांट लगवाने की जो घोषणा की गई थी, उसका काम मार्च माह से शरू करवा दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा होगा।

हैवी व्हीकल ड्राईविंग ट्रेनिंस्कूल का निर्माण किया जाएगा

इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा एक हैवी व्हीकल ड्राईविंग ट्रेनिंस्कूल का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिलेगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यूक्रेन में जो भी भारतीय लोग फंसे हुए हैं, उनकी केन्द्र व राज्य सरकार को बहुत चिंता है। (Inauguration Of 49 Different Road Of Jind) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन व रूस के प्रधानमंत्रियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। इसके अलावा जो भी भारतीय लोग वापसी आना चाहते हैं वे यूक्रेन से लगते अन्य 5 देशों से सडक़ मार्ग से आ सकते हैं, इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के साथ लगातार सम्पर्क में है और उन्होंने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। (Inauguration Of 49 Different Road Of Jind) उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा एक व्हाटअप नम्बर भी जारी किया गया है। सम्बंधित व्यक्ति इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए