Shri Balaji Mahavir Seva Dal Panipat : हवन यज्ञ के साथ 11 दिवसीय व्रत का शुभारंभ 

0
275
Inauguration of 11 day fast with Havan Yagya
Inauguration of 11 day fast with Havan Yagya
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Balaji Mahavir Seva Dal Panipat ,पानीपत : नूरवाला की इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित श्री शिव मंदिर में श्री बालाजी महावीर सेवा दल के हनुमान भक्तों ने प्रात: हवन यज्ञ के साथ अपने 11 दिवसीय व्रत का शुभारंभ कर दिया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के प्रतिनिधि देवेन्द्र संधू व अनिल शर्मा पहुंचे। वहीं हनुमान स्वरूप धारण करने वाले हनुमान भक्तों सहित सभी सेवकों ने हवन में आहुति डाली। इस अवसर पर श्री बालाजी महावीर सेवा दल के प्रधान रविंद्र, उप प्रधान सोनू पाल, खजांची सुमित कटारिया, प्रशांत कालू के अलावा महाराज दीपक, तरुण, साहिल, गोलू, सोनू गिल, सोनू मेहता ,ऋतिक, केशव, राहुल के अलावा सेवक सागर, मोनू, पाला जोगी, पीकू, सौरभ, बिंद्र, अरुण, अमित, हर्ष, नरेंद्र बावा, आशीष, विनय, वंश, गोल्डी, हीरा, रोशन, बॉबी, काका, तुषार, दीपू, विकास, मयंक, नन्नू, अंकुर, मोदी, नोनी, हिमांशु, माइकल, तनिष्क, हिमांशु, नमित, लवकेश, नभम, आलम, विक्रम, गगन बावा, रॉबिन, अंकुश, राहुल, मोहित, अमन, रोहित व भैरवी आदि मौजूद रहे। जबकि श्री शिव मंदिर सेवा समिति के संरक्षक विनोद पांचाल, जयभगवान, प्रधान बनारसी दास बावा, उप प्रधान अमर सिंह पाल, कोषाध्यक्ष धर्मबीर खन्ना, महासचिव मोहन लाल, मदन लाल मजोका व नफे सिंह आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का फूल मालाओ से स्वागत किया।