श्री सनातम धर्म सभा के हाल का उद्घाटन

0
274
inauguration-hall-of-shri-sanatam-dharma-sabha
inauguration-hall-of-shri-sanatam-dharma-sabha

मनोज वर्मा, कैथल:
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिला में सभी धार्मिक, सामाजिक एवं ऐच्छिक संस्थाएं शहर के सामुहिक कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रही है। श्री सनातन धर्म सभा द्वारा किया जा रहा प्रत्येक कार्य जनकल्याण का है। मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है और सभा की ओर से यह कार्य पूरी ईमानदारी के साथ किया जा रहा है।

उद्घाटन करते समय किया मंत्रों का उच्चारण

inauguration-hall-of-shri-sanatam-dharma-sabha
inauguration-hall-of-shri-sanatam-dharma-sabha

कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद नायब सैनी श्री सनातन धर्म सभा की ओर से बनाए गए नव निर्मित हाल का उद्घाटन करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक लीला राम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभा सदस्यों द्वारा आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। सांसद सैनी ने विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर सभा की ओर से बनाए गए नव निर्मित हाल का शुभारंभ किया गया। सांसद सैनी ने कहा कि शहर में अनेक धार्मिक, सामाजिक, ऐच्छिक संगठन काम कर रहे हैं। शहर हो या गांव सभी संस्थाएं सामुहिक कार्यों में पूर्ण रूप से सहयोग करती हैं। श्री सनातन धर्म सभा शहर की प्रमुख संस्था है। उन्होंने संस्था द्वारा चलाई जा रही सेल्फ अडॉप्टेशन एजेंसी की भी खूब प्रसंशा करते हुए कहा कि एजेंसी के माध्यम से लोगो के घरों को रोशन करने का काम किया जा रहा है।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर सभा महामंत्री पवन गर्ग, सुभाष गोयल, वीरेंद्र मोर, रघुबीर गर्ग, चंद्र प्रकाश गोयल, अनिल गर्ग लाडी, हरिमिश्रा, श्याम सुंदर बंसल, प्रेम सिंगला, अरुण सराफ, राधा कृष्ण मित्तल, इंदर बंसल, पवन कोटड़ा, धर्मवीर गर्ग, राम कुमार शोरे वाले, रवि मित्तल, राकेश मित्तल, सुरेश गोयल, ईश्वर खन्नौरी, सुशील कुमार, नरेश कुमार गर्ग आदि उपस्थित थे।