विकासात्मक परियोजनाओं का किया गया उद्घाटन एवं शिलान्यास

0
365
Inauguration and foundation stone laying of developmental projects
Inauguration and foundation stone laying of developmental projects

इशिका ठाकुर,करनाल :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार, 6 जनवरी को गुरूग्राम से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश के लिए करीब 1882 करोड़ रुपये की लागत की 167 विकासात्मक परियोजनाओं को प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी। इनमें करनाल जिला की करीब 75 करोड़ रुपये की 17 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी शामिल है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें प्रतीकात्मक तौर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Inauguration and foundation stone laying of developmental projects
Inauguration and foundation stone laying of developmental projects

12 विकासात्मक परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने 2828.30 लाख रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़के द्वारा 1712 लाख रुपए की लागत से गांव दादूपुर में बने राजकीय कॉलेज का उद्घाटन, 695 लाख रुपए की लागत से गांव पधाना में बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, नगर निगम करनाल द्वारा 75.21 लाख रुपए की लागत से कैथल रोड पर बने गुरु नानक द्वार का उद्घाटन, 60.37 लाख रुपए की लागत से मुनक रोड पर बनाए गए कल्पना चावला द्वार का उद्घाटन शामिल है। विधायकों ने 49.65 लाख रुपए की लागत से कुंजपुरा रोड पर बनाए गए मां सरस्वती द्वार का उद्घाटन, पशुपालन विभाग द्वारा 32.58 लाख रुपये की लागत से असंध खंड के गांव ओंगद, 35.83 लाख रुपये की लागत से गांव बल्ला में पशु चिकित्सा औषधालय, 32 लाख रुपये की लागत से गांव मंजूरा में, 35.83 लाख रुपये की लागत से नीलोखेड़ी खंड के गांव ब्रास में तथा घरौंडा खंड के गांव कुटेल में 35.83 लाख रुपये की लागत से, 32 लाख रुपये की लागत से गांव झिंवरेहड़ी में, 32 लाख रुपये की लागत से गांव गगसीना में पशु चिकित्सा औषधालय का उद्घाटन किया।

इन विकासात्मक परियोजनाओं का किया शिलान्यास

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने 4577.56 लाख रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़कें द्वारा 2339 लाख रुपए की लागत से करवाए जाने वाले एसवाईएल और नरवाना ब्रांच नहर करनाल काछवा रोड सांभली-कौल रोड पर एचएल ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। इसके अतिरिक्त विधायकों ने लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़कें द्वारा 130 लाख रुपए की लागत से गांव निगदू में बस स्टैंड बनाए जाने के कार्य, करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 1119.30 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 33 में सामुदायिक हाल, पुस्तकालय भवन, बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, बाउंड्री वाल, गेट और हॉर्टिकल्चर के कार्य, 929.71 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 32 में बनने वाले वृद्ध आश्रम भवन कार्य तथा 59.55 लाख रुपये की लागत से सेक्टर 5 के लिए ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकर्ण और स्ट्रीट लाइट्स के कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन प्रवेश कुमारी के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, डिप्टी मेयर नवीन कुमार, भाजपा जिला महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, मंडल अध्यक्ष जसपाल वर्मा, सुनील गुप्ता, पार्षद वीर विक्रम कुमार, मुकेश अरोड़ा, करनाल ब्लॉक समिति चेयरमैन गौरव कुमार, भाजपा नेता श्याम सिंह चौहान, ईलम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  आने वाले समय में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री: राकेश खुराना

ये भी पढ़ें : आईये जानते हैं कैसे बनाएं स्वादिष्ट डक करी

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

Connect With Us: Twitter Facebook