• जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि किया 40 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक की धनराशि से दो परियोजनाओं के उद्घाटन व एक परियोजना का शिलान्यास

Aaj Samaj (आज समाज), Inauguration And Foundation Stone Laying Ceremony, मनोज वर्मा, कैथल:
सांसद नायब सह्यैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर विकास गाथा को लिखने का कार्य कर रहे हैं, जिसके तहत पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को पूरा किया गया है। समूचे राज्य में 2 हजार 741 करोड़ रुपये की 347 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए हैं। जिला में 40 करोड़ 68 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि से दो परियोजनाओं के उद्घाटन तथा एक परियोजना का शिलान्यास किया गया है। समूचे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान कार्य किया जा रहा है।

सैनी लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से प्रदेश भर की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिला के गांव क्योडक़ में 15 करोड़ 73 लाख 16 हजार से बनाए गए सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट तथा सीवरेज पाईप लाईन व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार गांव पाई में महाग्राम योजना से 19 करोड़ 42 लाख 53 हजार रुपये से निर्मित एसटीपी व सीवरेज पाईप लाईन व्यवस्था स्थापित की गई है, जिसका उद्घाटन हुआ है। कैथल शहर में 5 करोड़ 88 लाख 77 हजार रुपये से होने वाले सीवरेज सिस्टम कार्यों का शिलान्यास भी किया गया है।

सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए हर्ष की बात है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक साथ करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात प्रदेश वासियों को दी है। पिछले 9 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में अपार विकास किया है, जिसका लाभ सभी को मिला है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास जैसी विचारधारा पर चलते हुए 90 हलकों में एक समान विकास कार्य किया गया है। ग्रामीण आंचल में शहरों की तर्ज पर कार्य किए जा रहे हैं, जिससे गांव देहात में रहने वाले लोगों का लाभ मिल रहा है। सरकार जो बात करती है उसे पूरा भी करती है। केंद्र व प्रदेश में आधारभूत संरचनाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। सरकार आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है। लोगों को जीरो ग्राउंड पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

डीसी जगदीश शर्मा ने सांसद नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि गांव में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट व पाईप लाईन व्यवस्था से संबंधित गांव के लोगों को सुविधा मिली है। कैथल शहर में सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। जिला प्रशासन विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रहा है। इसके साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ अविलंब दिया जा रहा है। इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम संजय कुमार, सीटीएम कपिल कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, अधीक्षक अभियंता अशोक खंडुजा, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना, कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिला, चंद्रभान दयौरा के अलावा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Illegal Liquor Sellers : अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई, 200 पव्वे देसी शराब बरामद

यह भी पढ़ें : Yoga Teachers Association Haryana : पवन कौशिक बने योग शिक्षक संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव

Connect With Us: Twitter Facebook