Inauguration And Foundation Stone Laying : मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से 9 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास,12341.48 लाख रुपये की मिली सौगात

0
224
उद्घाटन एवं शिलान्यास
उद्घाटन एवं शिलान्यास

Aaj Samaj (आज समाज), Inauguration And Foundation Stone Laying, प्रवीण वालिया, करनाल, 18 जुलाई :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से जिला में 12341.48 लाख रुपये की लागत की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सांकेतिक तौर पर उक्त परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, विभिन्न नगर पालिकाओं के चेयरमैन तथा जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, नगराधीश अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद संजय भाटिया ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह के दौरान 5 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 421.24 लाख रुपये की लागत से तैयार पीडब्लूडी रेस्ट हाउस, घरौंडा के विस्तारीकण का कार्य हुआ है। इस भवन के भूतल पर कांफ्रैंस हॉल, ड्राईंग व डायटिंग हॉल, किचन, पैंट्री, सामान्य शौचालय, 1 वीआईपी कमरे तथा दूसरी मंजिल पर 4 कमरे बनाए गए हैं।

स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से आसपास क्षेत्र के लोगों को पहुंचेगा लाभ

इन्द्री खण्ड के गांव खुखनी में 423.09 लाख रूपये लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन किया। इस स्वास्थ्य केन्द्र के भूतल पर नर्सिंग स्टेशन, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, नसबंदी कक्ष, शिशु वार्ड, महिला एवं पुरूष शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष, चिकित्सक कक्ष, आयुष पैरा मेडिकल कक्ष, एक्सरे कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, स्टोर प्रयोगशाला डिस्पेंसरी कक्ष, पंजीकरण कक्ष, प्रवेश हॉल के अलावा डॉक्टरों के रिहायशी क्वार्टर शामिल हैं। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से गांव खुखनी एवं अन्य आसपास क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा।

इसी प्रकार से गांव चौरा में 360 लाख रूपये लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन किया गया। इसके भूतल पर प्रयोगशाला, डिस्पेंसिंग रूम, पंजीकरण कक्ष, आयुष डिस्पेंसरी, कार्यालय दंत चिकित्सक के साथ शौचालय, नसबंदी वार्ड, डार्क रूम, माईनर ओटी, पुरूष एवं महिला वार्ड तथा डॉक्टरों के क्वार्टर शामिल हैं। इस स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से गांव चौरा व आसपास के गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। गांव पाढा में 23.90 लाख रूपये की लागत से अपग्रेड किए आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का उद्धाटन शामिल है। इसके बनने से गांव पाढा व आसपास के लोगों को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

हांसी ब्रांच हरियाणा राज्य की जीवन रेखा है। हांसी शाखा आरडी 154500/आर से मुख्य पश्चिमी यमुना नहर से निकलती है और इसकी डिस्चार्ज क्षमता 8000 सीएस है। हांसी ब्रांच का आरडी 0 से 15000 तक का पुनर्वास का कार्य किया गया है। इस कार्य पर 2821 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। इस कार्य के पूरा होने से करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जिंद, भिवानी और हिसार को सिंचाई के साथ-साथ पीने का पानी भी उपलब्ध होगा।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास-

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने 3850 लाख रुपये की लागत से नगर निगम, करनाल द्वारा तैयार इंटीग्रेटिड वाटर यूटिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम का शिलान्यास किया। इसके साथ-साथ 2795 लाख की लागत से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पुरानी अनाज मंडी में ईपीसी मोड के अंतर्गत कर्मिशल स्पेस का शिलान्यास किया। इस परियोजना के पूरा होने से भूमिगत दो मंजिला पार्किंग में 104 वाहनों की खड़ा करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। भूतल व प्रथम मंजिल पर 34-34 दुकानों का निर्माण करवाया जाएगा तथा दूसरे तल पर फूड कोर्ट और दो रेस्टोरेंट, तीसरी मंजिल पर दो खेल जोन का प्रावधान किया गया है।

इसी प्रकार 926.71 लाख की लागत से पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के विभिन्न प्रोजेक्टस का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना से करनाल शहर के 15 वार्डों में नई वॉटर सप्लाई लाईन एवं पुरानी लाईनों के बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी करनाल द्वारा फंड जमा करवा दिया गया है। इस कार्य के अंतर्गत वार्ड नम्बर 2, 5, 11, 12 व 15 में एमएस ट्यूबवैल लगाए जाएंगे तथा वार्ड नम्बर 2, 3, 6, 11, 12, 13 व 14 पीवीसी ट्यूबवैल लगाए जाएंगे तथा 21755 मीटर डीआई पाईप बिछाने का कार्य वार्ड नम्बर 4, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 व 20 में किया जाएगा। इसके अलावा 14 पंप चैंबर, 1505 एफएचटीसी और सीवर कनैक्शन का निर्माण करवाया जाएगा। इस परियोजना से करीब 42 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

इसके अलावा 720.54 लाख की लागत से पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग द्वारा सीवरेज लाइन की रिप्लेसमेंट के कार्य का शिलान्यास भी शामिल है। इस परियोजना से करनाल शहर के 9 वार्डों में पुरानी सीवर लाईनों के बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा पैसा जमा करवा दिया गया है। इनमें वार्ड नम्बर 4, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18 व 19 शामिल हैं। इसके अलावा 17907 मीटर सीवर लाईन भी लगाई जाएगी। इस कार्य से करीब 15 हजार व्यक्तियों को लाभ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें : Health Tips : क्या आप भी रात को खाते है आइसक्रीम, तो हो सकती हैं आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

यह भी पढ़ें : Hair Care Tips In Rainy Season : बारिश के मौसम में झड़ रहे हैं बाल तो ऐसे रखें ध्यान

Connect With Us: Twitter Facebook