- 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवाई : सिविल सर्जन
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने आज यदुवंशी स्कूल नारनौल में बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने उपस्थित छात्रों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों एवं दूसरे शिक्षा संस्थान में 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज किसी कारणवश कृमि नाशक दवाई लेने से वंचित रह गए उन बच्चों को 17 फरवरी को मोपअप डे पर कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी।
शारीरिक व मानसिक में होगी वृद्धि
उप सिविल सर्जन (आरबीएसके) डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक बच्चें को एलबैंडाजोल देने से शारीरिक व मानसिक वृद्धि होगी तथा बच्चों में खून की कमी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि आज जिले में लगभग 82 प्रतिशत लाभार्थियों को कृमि नाशक दवाई खिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ. दीपक कौशिक, डीईआईसी मैनेजर विजय सिंह काउंसलर तथा यदुवंशी स्कूल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – परिवारिक मनमुटाव के चलते पति ने अलग रह रही पत्नी को बेटी के जन्मदिन के गिफ्ट देने के लिए बलाचौर बुलाया किया कत्ल
यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook