Nano-Herbal Garden : राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ददलाना पानीपत में नैनो-हर्बल गार्डन बनाने का किया शुभारंभ

0
193
Nano-Herbal Garden

Aaj Samaj (आज समाज),Nano-Herbal Garden,पानीपत : रविवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ददलाना में मुख्य अध्यापक सतीश कुमार के मार्गदर्शन में और ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार के स्वेच्छिक सहयोग से हर्बल गार्डन बनाने का काम आरम्भ किया गया। स्कूल मुख्य अध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल प्रांगण में नैनो-हर्बल गार्डन बनाने की जिम्मेदारी स्वेच्छा से देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में कार्यरत सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने ग्रहण की है।

 

पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि आज हरित हरियाणा अभियान के तहत 31 हर्बल गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए जिसमे मुख्य रूप केदार तुलसी, बद्री तुलसी, कपूर तुलसी, सहजन, इंसुलिन, इलायची, लेमनग्रास, चम्पा, पथरचट, अजवाइन, सुदर्शन आदि रोपित किए गए और इसके साथ ही अनेक प्रकार के औषधीय गुणों से युक्त पौधे नैनो-हर्बल गार्डन में रोपित किए जाएंगे। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए। मुख्य अध्यापक सतीश कुमार ने कहा कि हर्बल पौधों का प्रयोग भारत देश में प्राचीन काल से किया जा रहा है, जिनके प्रयोग से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।इस दौरान प्रवेश राणा पंच, शेरपाल राणा, आकाश, दीपांशु, वीरेन, अनसुल, दीपक सहित अनेक विद्यार्थी पौधारोपण अभियान में शामिल हुए।

 

Connect With Us: Twitter Facebook