Herbal Garden In Mini Secretariat Panipat : लघु सचिवालय पानीपत में हर्बल गार्डन बनाने का किया शुभारंभ

0
247
Inaugurated the construction of herbal garden in Mini Secretariat Panipat.
Inaugurated the construction of herbal garden in Mini Secretariat Panipat.
Aaj Samaj (आज समाज),Herbal Garden In Mini Secretariat Panipat, पानीपत : लघु सचिवालय पानीपत में सीटीएम पानीपत राजेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में और ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार के स्वेच्छिक सहयोग से हर्बल गार्डन बनाने का काम आरम्भ किया गया। सीटीएम राजेश सोनी ने बताया कि लघु सचिवालय पानीपत में हर्बल गार्डन बनाने की जिम्मेदारी स्वेच्छा से देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में कार्यरत सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार व महाविद्यालय के इको क्लब ने ग्रहण की है।

लगभग 70 हर्बल गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि आज हरित हरियाणा अभियान के तहत लगभग 70 हर्बल गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए, जिसमे मुख्य रूप से चार प्रकार की तुलसी, काला बासा, सहजन, इंसुलिन,इलायची, लेमनग्रास, सफेद व काली मूसली, इसबगोल, सुदर्शन, ऐलोवेरा, निर्गुन्डी आदि रोपित किए गए और इसके साथ ही सैकड़ो आयुर्वेदिक पौधे  लघु सचिवालय पानीपत के हर्बल गार्डन में रोपित किए जाएंगे। जिला न्यायाधीश  राजेश सोनी ने नागरिकों व युवाओ का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करके उनका संरक्षण करना चाहिए पानीपत जैसे प्रदूषित शहर को स्वच्छ करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।उन्होंने आगे कहा कि हर्बल पौधों का प्रयोग भारत देश में प्राचीन काल से किया जा रहा है। इस दौरान डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली,सहित इको क्लब के 35 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे।