डाक्टर की मुस्कराहट ही मरीज को आत्म विश्वास व नया जीवन देती है : स्वामी ज्ञानानंद

0
227
Inaugurated NPR Multispeciality Hospital
Inaugurated NPR Multispeciality Hospital

प्रवीण वालिया, करनाल :
गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा है कि श्रीमद भगवत गीता में डाक्टरों के साथ मरीजों के लिए भी परामर्श दिया गया है। उन्होंने कहा कि डाक्टर की मुस्कराहट और मरीज के भीतर का विश्वास ही रोगों से लडऩे में सहायक बनता है।

एनपीआर मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि डाक्टर सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। वह करनाल में जाने माने फिजीशियन और मल्टी स्पेशिलिस्ट डाक्टर नैत्रपाल द्वारा शुरू किए डा. एनपी रावल मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान राधाकृष्ण और रासबिहारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना की। कर्ण नगरी के लोगों को अब सस्ता और इच्छा इलाज मिल सकेगा। स्थानीय जरनैली कालोनी में रावल अस्पताल का उदघाटन रविवार को किया गया। स्वमी जी ने मौजूद लोगों को आर्शीवचन देते हुए गीता संदेश को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। प्रसिद्ध चिकित्सक डा. नेत्रपाल रावल अस्पताल के एमडी हैं। वह करनाल शहर में लंबे अर्से से सेवाएं दे रहे हैं।

अस्पताल का उद्देश्य जनसेवा

डा. नेत्रपाल रावल ने बताया कि उनके अस्पताल का उद्देश्य जनसेवा रहेगा। लोगों का सस्ता और उत्तम इलाज किया जाएगा। सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अस्पताल में 24 घंटें सेवाएं देगी। उदघाटन समारोह में डा. नेत्रपाल ने घोषणा की कि 31 जनवरी तक पित्ते की पथरी, हर्निया का आप्रेशन, बच्चेदानी का आप्रेशन, दूरबीन से घुटने व कूल्हे का आप्रेशन, गठिया अथिरिटिस व शोल्डर आर्थोस्कोपी संबंधित ओपीडी फ्री रहेंगी। उदघाटन समारोह में मेयर रेणु बाला गुप्ता, सीएम प्रतिनिधि संजय बठला, जगमोहन आनंद व पराग गाबा ने शिरकत कर डा. नेत्रपाल रावल को शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें : सड़क सुुरक्षा सप्ताह के दौरान आटो चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook