मनोज वर्मा, कैथल :
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि विधायक पूरा हलका वासियों का होता है इसलिए हलका वासियों की सेवा करना सबसे अहम कार्य है। प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार के अवसर बनाए जा रहे हैं तथा बुनियादी जरूरतें मुहैया करवाने के लिए हरदम प्रयास किए जा रहे हैं।हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित फतेहपुर व मुन्ना रेहड़ी ट्यूबवैल का उद्घाटन तथा पाई गेट पूंडरी में 70 लाख रुपये की लागत से स्ट्रोंग वाटर का उद्घाटन करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा प्रदेश के सभी वर्गों और समुदायों को बराबर सम्मान देते हुए एक हरियाणा एक-हरियाणवी एक की विचारधारा के साथ एक समान विकास करवाने की योजनाएं एवं परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की गरीब जनता का उद्धार करने में विश्वास रखते हैं। इन्हीं विचारधारा के साथ चलते हुए आज ये उद्घाटन करवाए जा रहे हैं। करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। आमजन के सामुहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।इस मौके पर कार्यकारी अभियंता कर्णबीर सिंह, एसडीओ जगदीश, वाईस चेयरमैन जसबीर साकरा, राजेंद्र बाकल, सुरेश ढांड, संजीव कुमार गामड़ी, रणजीत रसीना आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.