Shri Ram Ji Pran Pratishtha : सांसद संजय भाटिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रूट का दौरा कर आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया

0
182
Shri Ram Ji Pran Pratishtha
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Ji Pran Pratishtha ,पानीपत : रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा के दृष्टिगत करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, भाजपा की महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, एडीसी वीना हुड्डा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रूट का दौरा कर आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह हम सब के लिए ऐतिहासिक पल है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत रविवार को सायं 04 से 08 बजे तक स्काई लार्क टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स से लेकर डेरा बाबा जोध सचियार तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस शोभा यात्रा में जिस तहर से सभी संस्थाओं ने बढ-चढक़र भाग लिया है, वह हम सब के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि इस शोभा यात्रा में विश्व प्रसिद्घ सूफी गायक कैलाश खेर अपनी गायकी से समा बान्धेंगे और विश्व विख्यात भजनों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सेक्टर 29 में शोभा यात्रा के लिए बनाए जा रहे श्री राम मंदिर के स्वरूप को लेकर भी दौरा किया और कहा कि यह जो स्वरूप होगा यह अयोध्या में बनाए जा रहे मंदिर का ही स्वरूप होगा। जिसको लेकर विशेष तौर पर कलाकारों को बुलाया गया है। उन्होंने डेरा बाबा जोध सचियार में भी लंगर व्यवस्था को जायजा लिया और प्रबंधकों से भी बात की।