Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha General Elections 2024-E.V.M. Training, पानीपत: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम. ट्रेनिंग होनी है। इस ट्रेनिंग में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभागाध्यक्षों को ई.वी.एम. ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2023 तक प्रात: 10 बजे से लघु सचिवालय स्थित द्वितीय तल सभागार में ब्लॉक पानीपत के अंतर्गत सभी अधिकारियों की, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, मतलौडा में खण्ड मतलौडा के अंतर्गत आने वाले सभी अधिकारियों की, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी इसराना में खण्ड इसराना के अंतर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी (ना.) समालखा में खण्ड समालखा के अंतर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बापौली में ब्लॉक बापौली के अंतर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सनौली में ब्लॉक सनौली के अंतर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ई.वी.एम. टैनिंग करवाई जाएगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष/बैंक अपने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रति बैच अनुसार 1/2 हिस्से में भिजवाएं।
यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन