चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ ने गांवों में ठीकरी पहरा लगाए जाने की अपील की

0
258
In view Of The Incidents Of Theft In The Villages, Fine Guarded
In view Of The Incidents Of Theft In The Villages, Fine Guarded

आज समाज डिजिटल , Tosham News: विभिन्न गांवों में हुई चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ ने लोगों से गांवों में ठीकरी पहरा लगाए जाने की अपील की है। थाना प्रभारी ने बुधवार को तोशाम के व्यपारियों के साथ बैठक कर कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया व व्यापार मंडल से सहयोग मांगा। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस की विभिन्न चार पीसीआर व दो राइडर रात भर गांवों में गस्त कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : रात को सोने से पहले नियमित करें ब्रश : डॉ सुधीर

संदिग्ध लोगों की तुरन्त पुलिस को दे सूचना

मालूम हो कि गत दिनों में गांव संडवा व देवराला के घरों में चोर की घटनाएं हुई हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चैकिंग बढ़ाए जाने के साथ-साथ जन सहयोग भी मांगा है। बुधवार को थाना प्रभारी ने व्यापार मंडल तोशाम के साथ बैठक कर कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रयास करने के अलावा चौकीदार बढ़ाए जाने की अपील की। थाना प्रभारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से ठीकरी पहरा लगाने, संदिग्ध लोगों की तुरन्त पुलिस को सूचना देने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ठीकरी पहरे आवश्यक हैं। गाव में रात्रि को ठीकरी पहरे शुरू होने से गाव में किसी अनजान व्यक्ति या वाहन के प्रवेश की पहचान होगी।

उन्होंने कहा कि अपने -अपने गांव में ग्राम सभा की बैठकें कर गाव के पूर्व पंचों, पूर्व सरपंचों, युवा क्लब अध्यक्ष व पदाधिकारियों के अलावा नंबरदार, चौकीदारों का समूह का गठन कर ठीकरी पहरे लगाने के अभियान को सफल बनाएं।

बैठक में ये सभी रहे उपस्थित

बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक, किरयाना एसोसिएशन के प्रधान विकास सिंगला, सेठ भागीरथ मल, पूर्व सरपंच नानक चंद, सुरेश लाठर, जसवंत सोनी, नत्थू राम शर्मा, राकेश मुनीम, रामनिवास साइकिल वाला, राजू सेठ आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook