बागपत की वारदात, प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था युवक

UP Crime News (आज समाज) बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत के अंतर्गत आने वाले गावं जोनमाना में प्रेमी युगल की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को युवक के परिजनों ने शिकायत दी है जिसमें कहा गया है कि लड़की के परिजनों ने उनके बेटे को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं प्रेमी युगल के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिए गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक अपनी प्रेमिका के घर आया हुआ था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह है पूरा मामला

बड़ौत के जोनमाना गांव में आॅनर किलिंग का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल को फंदा लगाकर मार डाला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलराम (19) पुत्र राजेशवर बीए में पढ़ता था। वही 17 साल की लड़की कक्षा 12 की छात्रा थी। दोनों के घर पास-पास ही हैं। काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी गांव में काफी चर्चा थी। बलराम के परिजनों ने बताया कि लड़की के घरवालों ने उनके बेटे को अपने घर बुलाया था और गला घोंटकर मार डाला। वहीं गांव में चर्चा है कि प्रेमी युगल को लड़की के परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसलिए गुस्से में आकर हत्या कर दी।

लड़की के पिता को हिरासत में लिया

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों के शव फंदे पर लटके हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया। लड़की के बाकी घरवाले घर का जरूरी सामान समेटकर फरार हो चुके थे। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री