In UP crime is running at twice the speed, government is hidding again: Priyanka Gandhi: यूपी मेंअपराध दो गुनी स्पीड से भाग रहा, सरकार बार-बार डाल रही पर्दा: प्रियंका गांधी

0
316

भले ही कांग्रेस की सीडब्लू सी की बैठक के बाद कांग्रेस में अंतर कलह मुखर हुआ। लेकिन कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी की कमान संभालने के बाद से लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर हैं। वह लगातार अपने ट्वीट के माध्यमों से सरकार पर निशाना साधती रही हैं। एक बार फिर उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को अपने एक ट्वीट केमाध्यम से उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश में अपराध को और कानून व्यवस्था की खस्ता हाल का जिक्र किया और लिखा कि यूपी में अपराध की स्पीड कानून से दो गुनी ज्यादा है। उन्होंने लिखा, ‘यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।’