In UP, a teacher took salary of teaching in 25 schools together, one crore, arrested: यूपी में एक शिक्षिका ने एकसाथ 25 स्कूलों में पढ़ाने की सैलरी ली एक करोड़, गिरफ्तार

0
291

नई दिल्ली। एक शिक्षक जिसके कंघों पर देश के भविष्य को सवांरने और सही दिशा देने की जिम्मेदारी होती हैवह खुद ही झूठ और फरेब के सहारे चल रहा हो तो क्या कहा जाए। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदेश के 25 स्कूला कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक साथ शिक्षिका के पद पर काम करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिक्षिका का नाम अनामिका शुक्ला है। इनके खिलाफ बागपत जिले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उत्तर प्रदेश में 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में सुर्खियों में आई शिक्षिका अनामिका शुक्ला को कासगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अनामिका शुक्ला जिले के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अनामिका को बीते 13 महीने में 25  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में करीब कुल एक करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान किया गया है।