नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के लड़के और लड़कियों की कबड्डी टीम ने इंट्रा आरपीएस कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेता टीमों को विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी रूचि के अनुसार खेलों का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
यही कारण है कि आज विद्यालय के बच्चे खेलों में जिला ही नहीं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कबड्डी प्रशिक्षक सज्जन सिंह तथा धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए विद्यालय में अन्य खेलों के साथ-साथ कबड्डी खेल के लिए भी बच्चों की विशेष तैयारी करवाई जाती है जिसमें बच्चों को सुबह-शाम प्रशिक्षण दिया जाता है। इस विशेष तैयारी के फलस्वरुप ही महेंद्रगढ़ आरपीएस स्कूल की अंडर-19 आयु वर्ग में लड़के और लड़कियों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
टीम के स्कूल में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी, डीन एलएन गौड़, उप प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, विंग हेड देवेंद्र पुनिया, जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत, खेल एचओडी राजकुमार यादव ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व डीपी स्टाफ जितेंद्र फोगाट, रविंदर परमार, धर्मवीर सोनी, अमित, जगदीश, रविंद्र, राकेश, अभिमन्यु, आकाश राजपूत, विजयपाल, सुनीता, अमिता, सुनीता, सुमन, कविता आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़े: नपा प्रशासन द्वारा शहर में सख्ती से चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…
अदालत ने दोषी पर लगाया डेढ़ लाख रुपए जुर्माना Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: विधवा…