Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। जिसके चलते पुलिस अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर रही है। प्रदेश पुलिस ने दो दिन में तीन जगह से बदमाशों को हथियारों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। इनमें से जहां गत दिवस जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लखबीर लंडा के पांच गुर्गों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस ने दूसरे मामले में बनूड़ में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को काबू कर लिया। तीसरे मामले में अमृतसर स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल ने दो इंटर स्टेट हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को हथियारों की खेप के साथ अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। आरोपियों से छह देशी पिस्टल और छह गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपी तरनतारन के रहने वाले हैं।
आरोपियों की पहचान सिंह सुमितपाल निवासी गांव ओठिया और अर्शदीप निवासी गांव छब्बा के रूप में हुई है। दोनों आतंकी लखबीर लंडा के गुर्गे हैं। एसएसओसी की ओर से केंद्रीय गुप्तचर एजेसियों से मिली इनपुर के आधार पर अमृतसर में नाकाबंदी का जाला बिछा कर आरोपियों को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते के पास रविवार दिन रात दबोच लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जेल में बैठे गैंगस्टरों के आॅर्डर पर अमृतसर में हथियारों की खेप सप्लाई करने के लिए आए थे। इन तस्करों के लिंक विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के साथ भी जुड़े हुए हैं।