केंद्र सरकार ने इस बार की है 12 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री

Business News (आज समाज), नई दिल्ली। अगर आप भी आयकर दाता हैं और आपने भी 31 मार्च से पहले अपना आयकर फाइल करना है तो यह जरूरी है कि आप केंद्र सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष के लिए जारी की गई रिबेट के बारे में अच्छे से जान लें। ज्ञात र६े कि इस बार आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख तक की सालाना कमाई पर किसी तरह का कर नहीं लगाया था। इसके साथ ही सरकार ने 75 हजार रुपए तक को स्टेंडर्ड डिडक्शन का लाभ भी लोगों को दिय था। इस तरह से आप 12.75 लाख रुपए तक की आय को कर रहित रख सकते हैं जोकि मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की खबर है।

इस बात को लेकर उलझन में लोग

अभी भी न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपए की सालाना इनकम 10 फीसदी टैक्स स्लैब में आ रही है। इससे लोग उलझन में हैं कि उनकी 12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री कैसे होगी। इसको समझने के लिए आपको बता दें कि अभी न्यू टैक्स रिजीम के मुताबिक, 0-4 लाख रुपये तक पर टैक्स जीरो है। वहीं, 4 से 8 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी और 8 से 12 लाख रुपये तक पर 10 फीसदी टैक्स लगता है। सबसे अधिक 30 फीसदी टैक्स 24 लाख रुपये से अधिक की सालाना कमाई पर लगेगा।

12.75 लाख की इनकम कैसे टैक्स फ्री होगी?

इनकम टैक्स के सेक्शन 87अ के तहत करदाताओं को टैक्स रिबेट मिलती है। यह ओल्ड टैक्स रिजीम के लिए 12,500 रुपये है और न्यू टैक्स रिजीम के लिए 60,000 रुपये। इसका सीधा-सा मतलब है कि अगर न्यू टैक्स रिजीम में आपकी टैक्स देनदारी 60 हजार रुपये से कम है, तो आपको एक भी रुपया टैक्स देने की जरूरत नहीं है। इस हिसाब से आपकी 12 लाख तक की सालाना कमाई टैक्स फ्री हो जाएगी। इसे यूं समझिए कि 0-4 लाख की इनकम टैक्स फ्री है। वहीं, 4 से 8 लाख पर 5 फीसदी लगेगा। इसका मतलब कि इस चार लाख पर आपकी 20,000 रुपये की टैक्स देनदारी बनेगी। अगले चार लाख यानी 8 से 12 लाख पर आपको 10 फीसदी टैक्स देना होगा, जो 40,000 रुपये होते हैं।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान से सकते में व्यापार जगत

ये भी पढ़ें : US tariffs on India : क्या नया टैरिफ लगाकर भारत से निर्यात का अंतर कम करेगा अमेरिका