
बोल- हमने तो सरपंचों को बुलाया था, कई सरपंच पति आए होंगे, हाथ खड़े करो
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आज हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में प्रदेशभर के सरपंचों, पंचों, जिला परिषद सदस्यों व ब्लॉक समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री नायब सैनी से सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सीएम के अवाला कार्यक्रम में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, स्पीकर हरविंद्र कल्याण, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी और मंत्री रणबीर गंगवा उपस्थित रहे। सम्मेलन की शुरूआत में पहलगांव आतंकी हमले में मारे लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सीएम ने दो पुस्तकें भी लांच की है। एक बुक मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना है तो दूसरी बुक हमने मेरा गांव मेरी धरोहर जारी की है। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है इस कार्यक्रम में 50% से ज्यादा मातृ शक्ति आई है। इसमें कई सरपंच पति भी आए होंगे, कौन-कौन आए हैं। हाथ खड़े करो। हमने कहा था कि भाई सरपंच आना चाहिए। इस सम्मेलन के दौरान ही, मुख्यमंत्री द्वारा मार्च महीने में पहचान किए गए 41,591 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण भी किया गया।
विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी की
सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम के दौरान 135.13 करोड़ रुपए की लागत से 413 विकास कार्यों का शिलान्यांस किया। इसके अलावा स्टांप ड्यूटी का अंश 22 जिला परिषदों, 142 पंचायत समितियों और 5388 ग्राम पंचायतों को 572 करोड़ 42 लाख रुपया हस्तांतरित किया। सीएम सैनी ने 511 ग्राम पंचायतों में महिला चौपालों के लिए अधूरे पड़े भवनों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ 28 लाख रुपए की धनराशि जारी की। इस दौरान सीएम ने निधि वितरण प्रणाली का भी शुभारंभ किया।
पढ़ी-लिखी पंचायतों से मिल रहा लाभ
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज का ये समारोह एक उत्सव के रूप में हम मना रहे हैं। इसके लिए मैं सीएम सैनी का आभार प्रकट करता हूं। 1994 में पंचायती एक्ट में संशोधन हुआ था। हरियाणा प्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है, जिसने पढ़ी लिखी पंचायत, जिला परिषद, ब्लाक समिति सभी में क्वालीफिकेशन तय थी। आज पढ़ी लिखी पंचायतों से हमें लाभ मिल रहा है। अब हमारी सरकार पंचायतों में लाइब्रेरी बनाने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को दोबारा किया सस्पेंड
ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में सेना का रिटायर्ड कर्नल 22 लाख रुपए की रिश्वत लेता गिरफ्तार