In the New India concept of Prime Minister, people of Tamil Nadu are second class citizens of the country- Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री की न्यूइंडिया अवधारणा में तमिलनाडु के लोग देश के दूसरे दर्जेके नागरिक- राहुल गांधी

0
315

तमिलनाडु में भी अगामी विधाानसभा चुनावों का जोर है। राजनीतिक पार्टियांयहां मई में होने वाले चुनावों के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज कोयंबतूर पहुंचे। राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहांअपने संबोधन में में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंनेकहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वह सोचते हैं कि तमिल लोगों, भाषा एवं संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की न्यू इंडिया अवधारणा में तमिलनाडु के लोगों को देश में दूसरे दर्जे का नागरिक होना चाहिए। इस देश में कई भाषाएं हैं, हम महसूस करते हैं कि सभी भाषाओं- तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी का इस देश में स्थान है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं। मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है। हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे। राहुल कोयंबतूर और तिरुपुर जिले में रोड शो करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) क्षेत्र से जुड़े लोगों, किसानों और बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे।