आज समाज डिजिटल, करनाल:
करनाल में कबूतरबाजी का एक मामला और प्रकाश में आया है। इस बार केस निसिंग का है। यहां के एक युवक को अमेरिका भेजने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। धोखाधड़ी भी ऐसी कि वारदात के बाद उसे जंगलों में छोड़ दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चार पर केस, एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

विदेश भेजने के नाम पर ऐंठे 43 लाख, बेचनी पड़ी थी जमीन, जंगलों में छोड़ा

युवक के परिजनों ने सोमवार को जिला सचिवालय में पहुंचकर एसपी को पूरी मामले से अवगत कराया। मामले में निसिंग थाना में एजेंट समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ह।। एसपी गंगाराम पुनिया ने परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जशनप्रीत की माता राजविंद्र कौर ने बताया कि 31 मार्च को अंतिम बार हमारी बात हुई थी। उसके साथ तब तक की किसी भी घटना के बारे में हमें खुद जानकारी नहीं दी। वहां से दूसरी किसी बच्चे ने अपने मम्मी को हमारे बच्चे के बारे में बताया।

इस तरह सुनाई दास्तां

यहां से हमें पूरी घटना के बारे में जानकारी मिली। जब हमने एजेंट से मिले तो उन्होंने हमारी मानी नहीं। फिर हमें भरोसा देते रहे कि बच्चा आपको ढूंढकर देंगे। एजेंट के साथ हमारे 45 लाख में बात शुरू हुई थी। 43 लाख रुपये में तय हुआ था कि बच्चे को सीधे अमेरिका उतारेंगे। बीच में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जाने के बाद हमें नहीं पता कि इन्होंने बच्चे के साथ क्या किया। राजविंद्र कौर ने कहा कि हमारा बेटा अमृतधारी बच्चा था। हमारी सीधे अमेरिका उतारने की बात हुई थी, जबकि उसे जंगल के रास्ते से ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम: दो को लगाई 70 हजार की चपत
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव