प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जगाधरी में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर आवासीय गुरुकुल का निर्माण किया जाएगा। जगाधरी पांवटा एनएच पर 4 एकड़ भूमि पर बनने जा रही उक्त संस्था के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीएलयू जारी कर दिया गया है। गुरुकुल का निर्माण एवं प्रबंधन गुर्जर कन्या विद्या प्रचारिणी सभा देवधर के अंतर्गत किया जाएगा। संस्था की प्रबन्ध समिति ने बैठक कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल का आभार व्यक्त किया है। कन्या विद्या प्रचारिणी सभा, देवधर के प्रचार सचिव पवन कुमार ने बताया कि जगाधरी नगर निगम की सीमा में व ग्राम उधमगढ़ के सामने संस्था की लगभग चार एकड़ जमीन पर भव्य गुरुकुल का निर्माण किया जाएगा। यह आवासीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय होगा जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान की जायेगी। यह गुरुकुल सी बीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होगा। देवधर गुरुकुल में हुई एक बैठक में संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश गाँधी व प्रधान रघुवीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि गुरुकुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा। विद्यालय में कुरुक्षेत्र गुरुकुल व गीता निकेतन विद्यालय के समान समस्त सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह, पवन कुमार, डाक्टर यशपाल, बिरमजीत, मुकेश पंवार, रामपाल नंबरदार, रविंद्र कुमार, खरैती लाल, नरेंद्र कुमार, अनुज दढ़वा आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.