In the Lok Sabha, Rahul Gandhi asked the government to name 50 bank defaulters, Anurag Thakur replied: लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार से पूछा 50 बैंक डिफॉल्टर्स के नाम, अनुराग ठाकुर ने दिए जवाब

0
314

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैंकों के लोन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में सरकार पर सवाल दागे और कहा कि सरकार टॉप-20 बैंक के डिफॉल्टर्स के नाम बताए। सरकार की ओर से इस सवाल के जवाब में कहा गया कि डिफॉल्टर्स के नाम वेबसाइट पर दिए गए हैं। राहुल गांधी ने इसके बाद कहा, ‘मैंने विलफुल डिफॉल्टर्स को लेकर कुछ आसान सवाल पूछे थे लेकिन मुझे स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मुझे इस बात का दुख हुआ कि स्पीकर ने मुझे दूसरा सवाल पूछने नहीं दिया, जोकि मेरा सांसद के रूप में अधिकार है।’केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का जवाब दिया और कहा कि 2010 से 2014 तक ग्रोस एडवांस दिए गए थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने इसे कम किया है। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उन्होंने कहा, ’50 डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर है और 25 लाख से ज्यादा वाले डिफॉल्टरों के नाम वेबसाइट पर डाले जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि ये अपना पाप दूसरों के सिर पर डालना चाहते हैं। सभी डिफॉल्टरों के नाम पढ़कर सुनाने को तैयार हूं और सदन के पटल पर रखने को तैयार हूं।ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए। हमारी सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ वसूले है। फूजिटिव इकोनॉमी बिल हमारी सरकार लेकर आई, लेकिन एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूरे बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठाना बताता है कि वह कितने संजीदा हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.