नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगभग 21 हजार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारियों के अनुसार गुरुवार (23 अप्रैल) को कोविड-19 के मरीजों की संख्या देश में 21,700 हो गई है। जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कोविड-19 के संक्रमण से अब तक देश मे ं686 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 16,689 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलोंकी संख्या 1229 पहुंची है। जबकि 34 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 388 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4325 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।