भिवानी : स्वदेशी लघु वन में नगराधीश ने किया रुद्राभिषेक व पौधारोपण

0
437

पंकज सोनी, भिवानी:
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा क्रियान्वित लघु वन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया। जिस के मुख्य अतिथि नगराधीश हरबीर सिंह रहे। मुख्यअतिथि नगराधीश हरबीर सिंह ने पूरे लघु वन का निरीक्षण करते हुए कि ऐसे लघु वन की शहर को अत्यधिक आवश्यकता है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर के पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारियों पर काबू पाने के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता और सहयोगी संस्था ब्लूमिंग सोसाइटी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।