नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
- सेंट थॉमस बहादुरगढ़ ने रोचक मुकाबले में गंगा इंटरनेशनल स्कूल झज्जर को 8-7 से हराया
- खेलों में अनुशासन और भाईचारा आवश्यक: डॉ. पवित्रा राव
सीबीएसई कलस्टर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए खूब रंग जमाया तथा दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता आरपीएस स्कूल खातोद के खेल मैदान व गांव खायरा के खेल स्टेडियम में हुए जहां पर दर्शकों ने भी फुटबॉल खेल का खूब आनंद उठाया।
खेल से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे है
दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि खेलों में अनुशासन और भाईचारा बहुत जरूरी है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों को शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे हार से कभी निराश ना हो तथा खेलों की बारीकियों पर ध्यान देते हुए उसे और बेहतर बनाने का प्रयास करना करें ताकि भविष्य में जीत निश्चित हो सके। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने भी विद्यालय प्रांगण में पहुंचे सभी टीम खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम शिक्षा के साथ-साथ खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। खेल बच्चों शारीरिक और मानसिक रूप से तो स्वस्थ बनाते ही है साथ ही खेलों में आज बच्चों का सुनहरा भविष्य भी छिपा है। इसलिए हर बच्चे को अपनी रूचि के अनुसार खेलों में भाग लेकर खेलों में भी अपनी प्रतिभा को तरासना चाहिए।
ये टीमें रही विजेता
प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए विद्यालय के खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि आज पहला मुकाबला सेंट थॉमस स्कूल बहादुरगढ़ और गंगा इंटरनेशनल स्कूल झज्जर के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ इसमें सेंट थॉमस ने 8-7 से जीत दर्ज की। अगला मुकाबला डीपीएस गुसाईं खेड़ा जींद और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत के बीच हुआ जिसमें डीपीएस स्कूल गोसाई खेड़ा जींद 3 -0 से विजयी रहा, विद्या श्री इंटरनेशनल स्कूल रोहतक और ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल रोहतक के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल 3-0 से विजय रहा, अगला मुकाबला अरावली पब्लिक स्कूल फिरोजपुर झिरका नूंह और ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल हिसार के बीच हुआ जिसमें ओपी जिंदल स्कूल हिसार 1-0 से विजय रहा। एसडी स्कूल ककराला महेंद्रगढ़ और सलमान पब्लिक स्कूल गुड़गांव के बीच हुए मुकाबले में एसडी ककराला 2-0 से विजयी रहा।
आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार और हलवासिया विद्या विहार भिवानी के बीच हुआ जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार 4-1 से विजयी रहा। हर्ष इंटरनेशनल स्कूल जींद और मॉडर्न डीपीएस फरीदाबाद के बीच हुए मुकाबले में हर्ष इंटरनेशनल स्कूल जींद 4-2 से विजयी रहा। पाथ फाइंडर ग्लोबल स्कूल पटौदी और ब्ल्यू बेल मॉडल स्कूल गुरुग्राम के बीच हुए मुकाबले में ब्ल्यू बेल स्कूल 3-0 से विजय रहा। रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वजीरपुर और स्कॉलर्स ग्लोबल स्कूल बहादुरगढ़ के बीच मुकाबला हुए मुकाबले में रॉयल स्कूल 3-2 से विजयी रहा। ब्राइट स्कूल सोनीपत और सेंट माइकल स्कूल गुड़गांव के बीच हुए मुकाबले में ब्राइट स्कूल सोनीपत 4-2 से विजयी रहा। एमडीपीएस फरीदाबाद और एमवीएन अरावली फरीदाबाद के बीच हुए मुकाबले में एमडीपीएस फरीदाबाद 3-0 से विजयी रहा । खेलों के सफल आयोजन में डीन एलएन गौड़, सीबीएसई ऑब्जर्वर दिनेश कुमार, स्कूल उपप्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत, डीन पवन तिवारी, अधीक्षक देवेन्द्र यादव, आईटी महेश गौतम, विजेंद्र शास्त्री, सज्जन शास्त्री, मनोज शास्त्री, सुरेश प्रजापत, अजय चौहान, दिगंबर सैनी केवी शर्मा, धर्मेंद्र भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र पिलानिया, विकास गोयल, धवल गुर्जर, नवदीप यादव, अरुण तिवारी, रजनीश यादव, मुकेश शर्मा, नरेश कुमार, अजीत कुमार, हरीश कुमार, सुमेर सिंह, कुनाल, प्रियंका शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों की भी अहम भूमिका रही।
ये भी पढ़े: जिला कर बार एसोसिएशन का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ संपन्न