In the first budget of 2020-decade, there is also vision and action – PM Narendra Modi: बजट 2020-दशक के पहले बजट में विजन भी और एक्शन भी-पीएम नरेंद्र मोदी

0
262

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्रालय, निर्मला सीतारमण और बजट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस दशक के पहले बजट के लिए, जिसमें विजन भी है, एक्शन भी है, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने क६ा कि किसानों की आय दो गुनी करने के लिए प्रयास किए गए है इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए 16 एक्शन प्वाइंट्स बनाए गए हैं। पीएम ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि आज के बजट में जिन नए रिफॉर्म्स का लाया गया है वह हमारी अर्थव्यवस्था को तेज करेगा। देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से मजबूत करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोजगार के प्रमुख क्षेत्र होते हैं, एग्रीकल्चर, इंफास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी। इम्प्लॉयमेंट जनरेशन को बढ़ाने के लिए इन चारों बिंदुओं पर इस बजट में बहुत जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार की संभावनाओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए इस बजट में हमने कई प्रयास किए हैं। नए स्मार्ट सिटीज, इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग, डेटा सेंटर पार्क्स, बायो टेक्नोलॉजी और क्वांटम टेक्नोलॉजी, जैसे क्षेत्रों के लिए अनेक पॉलिसी इनिशिएटिव लिए गए हैं ।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्टार्ट अप्स और रीयल एस्टेट के लिए भी टैक्स बेनिफिट्स दिए गए हैं। ये सभी फैसले अर्थव्यवस्था को तेज गति से बढ़ाने और इसके जरिए युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएंगे। अब हम इनकम टैक्स की व्यवस्था में, विवाद से विश्वास के सफर पर चल पड़े हैं। हम नागरिकों पर विश्वास करने वाली सरकार हैं। हमने देश के नागरिक के जीवन से सरकार को कम किया है। हमने टैक्स को कम किया है।