यमुनानगर:
जयधर के 18 वर्षीय जिशान ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। घर पर आने के बाद जब उसकी तबियत बिगड़ी तो परिवार उसे जे.पी. अस्पताल ले आया। यहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जयधर के ग्रामीण व मृतक का परिवार अस्पताल पहुंच गया। आरोप लगाया कि जिशान का झूठा नाम छछरौली थाना में दर्ज मुकद्दमें दिया गया है। इसी के चलते उसने परेशान होकर यह कदम उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि जिशान पर हिंदू पक्ष के लोगों ने ईद की रात मामला दर्ज कराया था। कहा था कि उसने मारपीट की, कट्टा रखा, मुंह में मास ठूसने के प्रयास में साथ-साथ लूट भी की।

जबकि यह आरोप सरासर गलत है। परिवार ने निर्णय लिया कि जब तक दूसरे पक्ष पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक शव को नहीं उठाएंगे। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसबल एवं छछरौली थाना प्रभारी लज्जा राम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाने का प्रयास किया। एस.एच.ओ. का कहना है कि जो भी शिकायत आएगी उस पर उचित कार्रवाई होगी।