संजीव कुमार, रोहतक:

सैनी कॉलेज के प्राचार्य श्री भीम सिंह पवार ने बताया कि कालेज में दाखिला प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। प्रदेश के कॉलेजों में चल रही दाखिला प्रक्रिया के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के द्वारा फीमेल कांस्टेबल पद के लिए 18 सितम्बर 2021 को लिखित परीक्षा लिए जाने के कारण प्रथम मेरिट लिस्ट की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। सैनी कॉलेज की नोडल अधिकारी सुनीता सैनी ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट के छात्र अपनी फीस अब 20 सितंबर 5.30 बजे तक जमा करवा सकते हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट 22 सितंबर को जारी होगी। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार फीस आनलाइन या आफलाइन जमा करवा सकते हैं। लेकिन दोनों ही अवस्थाओं में छात्रों को संबंधित कॉलेज में जाकर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ दस्तावेज जमा करवाने होंगे। कालेज में दाखिला प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक संकाय के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। आर्ट संकाय की कन्वीनर डॉ. सरिता यादव, कॉमर्स संकाय की आशा सैनी, साइंस संकाय की अनिशा सैनी, और बीसीए संकाय के मुकेश सिरोहा हैं। छात्रों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है।