Sonipat News: सोनीपत में पिता ने गुरुद्वारे में खेलने गए बेटे को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा

0
179
सोनीपत में पिता ने गुरुद्वारे में खेलने गए बेटे को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा
Sonipat News: सोनीपत में पिता ने गुरुद्वारे में खेलने गए बेटे को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा

आरोपी शव को जगल में फैंककर हुआ फरार
(आज समाज) सोनीपत: शहर के सेक्टर 15 में रहने वाले एक कलयुगी पिता ने अपने की बेटे को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नई आरोपी पिता ने बेटे के शव को झाड़ियों में फैंक दिया और खुद वहां से फरार हो गया। बच्चे के मामा प्रिंस कुमार ने बताया कि उसका भांजा हर्षित सेक्टर 15 में ही स्थित गुरुद्वारे में गत दिवस खेलने गया था। वह अपने दोस्तों के साथ गुरुद्वारे में खेल रहा था तभी उसका पिता गुरुद्वारे में पहुंचा वह हर्षित को अपने साथ ले गया और सुनसान जगह देखकर अपने बेटे हर्षित की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया। परिजनों ने बताया कि हर्षित का पिता शराब के नशे में धुत रहता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बच्चे के दूसरे मामा सुजीत ने कहा कि रुपेश बहुत ज्यादा शराब पिता है। वह कुछ नहीं करता है। शराब पीकर पड़ा रहता था। थाने में शिकायत दे दी है। हमारी मांग है कि आरोपी को उम्रकैद की सजा दी जाए।

रेवाड़ी जिले के गांव नांगल तेजू में युवक का शव बरामद

वहीं हरियाणा के हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव नांगल तेजू में एक युवक का शव खेतों के पास लावारिस हालत में पड़ा मिला। उसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ मिला, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बावल थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव नांगल तेजू के पास एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पास में काफी खून भी पड़ा मिला, जिससे शुरूआती जांच में मामला हत्या का पाया गया।

रविवार को पूरा दिन घर से गायब था संजय

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक नांगल तेजू गांव का संजय (35) है। संजय रविवार को पूरा दिन घर से गायब था। आशंका है कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से या फिर ईंट-पत्थरों से चेहरे को कुचलकर की गई है। हालांकि, हत्या के आरोपी कौन थे और हत्या की वजह क्या थी? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बावल के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें : Jani Master: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर का अवॉर्ड वापस लिया