कार की डिक्की में छिपा रखा था 117 किलो 57 ग्राम गांजा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिला पुलिस ने रोहना फ्लाईओवर के पास एक कार से 117 किलो 57 ग्राम गांजा बरामद किया है। बाजार में इस गांजे की कीमत 15 लाख रुपए है। आरोपी कार की डिग्गी में गांजे को छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी से बरामद गांजा और गाड़ी को जब्त कर लिया है। मामले की जांच एसआई अनित को सौंपी गई है। एसएचओ खरखौदा ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में यह कार्रवाई अहम कदम है।
रोहाना निवासी राकेश के रूप में हुई तस्कर की पहचान
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई कृष्ण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। मुखबिर ने सूचना दी थी कि राकेश उर्फ जैलदार पीर बाबा के पास गांजा लेकर खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मनोज कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया। आरोपी की पहचान गांव रोहाना निवासी राकेश के रूप में हुई है और आरोपी को सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार (एचआर-26सीएम-5036) में गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
कार की डिग्गी से मिले 57 पैकेट
तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में खाकी टेप में लिपटे 57 पैकेट मिले। इन पैकेटों की जांच करने पर कुल 117 किलो 57 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के पास गांजा रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। इसके अलावा आरोपियों के पास से 7,000 रुपये नकद और एक ओप्पो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से सोनीपत में शुरू होगी ई-बस सेवा