गन्नौर की अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी के पास नेशनल हाईवे-44 पर हुआ हादसा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कस्बे गन्नौर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा दो कारों की टक्कर के कारण हुआ। पीछ से आ रही एक कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण कार आगे चल रही बाइक पर जा पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसा सोमवार को गन्नौर की अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी के पास नेशनल हाईवे-44 पर हुआ। घटना के बाद दोनों कार सवार फरार हो गए।

आसपास के लोगों ने बाइक सवार युवकों को अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान जाटान गांव निवासी बलराम और भांवर के जितेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बलराम की शादी नहीं हुई थी। वह मुरथल के औद्योगिक क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग वाली एक कंपनी में काम करता था। जितेंद्र औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता था। जितेंद्र शादीशुदा था। उसके 2 बच्चें हैं। जितेंद्र और बलराम दोनों साथ ही बाइक पर औद्योगिक क्षेत्र जाया करते थे।

मौके से फरार हुआ कार चालक

पुलिस के मुताबिक बाइक पर बलराम और जितेंद्र जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। एक कार उनकी बाइक के पीछे आ रही थी। तभी एक और कार पीछे से आई और आगे वाली कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आगे वाली कार उछलकर पलट गई और बाइक सवार बलराम व जितेंद्र को कुचल दिया। दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे।

लोग घायलों को संभालने के बजाय पलटी हुई कार को देखते रहे। बलराम और जितेंद्र सड़क पर तड़प रहे थे। इसी बीच टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर बाहर उतरा। वह दोनों घायलों को तड़पता देख दोबारा कार के अंदर जाकर बैठ गया। उसने अपनी कार बैक की और मोड़कर फरार हो गया।

परिजनों को परिचित से मिली युवकों की मौत की सूचना

जाटान गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को उसके पास जानकार अमित का फोन आया। उसने बताया कि उसके भाई बलराम का एक्सीडेंट हो गया है। वह सूचना मिलते ही टेहा गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा।

बाद में उन्हें पता चला कि दोनों को गन्नौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बलराम को सोनीपत सिविल अस्पताल और जितेंद्र को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर ने पति-पत्नी और बेटी को बस से नीचे उतारा