Haryana Assembly Election News: सोनीपत में सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, बोले- सस्ता सिलेंडर लेना है तो बीपीएल कार्ड बनवा लें

0
127
सोनीपत में सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, बोले- सस्ता सिलेंडर लेना है तो बीपीएल कार्ड बनवा लें

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को सोनीपत में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा। सनपेड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हुड्डा साहब आपको भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर लेना है, तो बीपीएल कार्ड बनवा ले। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को दिखाएंगे राज कैसे चलता है। बारिश कम होने के चलते किसानों को सहायता राशि देने का काम भाजपा ने किया है। भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी उनके साथ थे। गन्नौर हलके के गांव सनपेड़ा में जोगी समाज द्वारा रविवार को स्वाभिमान रैली की गई। यहां मंच से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है। आज हरियाणा के सभी वर्ग के लोग उनके साथ हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा कि जोगी समाज ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी हैं। जोगी समाज ने समाज के कल्याण के लिए काम किए हैं। जोगी समाज ओबीसी का प्रमुख अंग है। पीएम मोदी ने ओबीसी समाज को अधिकार दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही ओबीसी समाज का शोषण किया है। अब कांग्रेसी हिसाब मांगने के लिए निकले हैं। किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपका बेटा हरियाणा की सेवा में जुटा है। सीएम ने कहा कि हरियाणा का जन जन बोल रहा है कि बीसी समाज के बेटे ने काम करके दिखाया है। ये तो ट्रेलर है। हम कांग्रेस को 1 अक्टूबर के बाद फिल्म दिखाने का काम करेंगे। कांग्रेस तो गरीब को और गरीब करने का काम करती है। जबकि बीजेपी तो गरीब आदमी को मजबूत करती है। नायब सिंह सैनी ने समाज से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।