In six months, by raising the Suryanamaskar, I will strengthen my back to eat poles – PM Modi: छह महीने में सूर्यनमस्कार बढ़ा कर पीठ मजबूत कर लूंगा डंडे खाने के लिए-पीएम मोदी

0
304

नई दिल्ली। आज संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की। बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभषाण को बिना किसी संशोधन के पारित करने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। अपने अभिभाषण के दौरान पीएम ने कई बार चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में इतनी भद्दी गालियां मुझे पड़ी हैं कि मैंने खुद को गालीप्रूफ बना लिया है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भी बिना नाम लिए घेरा। पीएम मोदी ने राहुल के बुधवार के भाषण पर जवाब देते हुए तंज किया कि कुछ कांग्रेस के नेता मुझे डंडे पड़ने की बात कर रहे थे। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे छह महीने इसके लिए दे दिए। इन छह महीनों में मुझे डंडे पड़ेंगे उसके लिए मैं सर्ू्यनमस्कार बढ़ा दूंगा जिससे मेरी पीठ और मजबूत हो जाए। गौरतलब है कि दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांध्ीा ने कहा था कि ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कुछ माननीय सदस्य कहते हैं कि ये काम क्यों नहीं हुआ, कब तक करेंगे, कब होगा, कैसे होगा। तो कुछ लोगों को लगता है कि आप आलोचना करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप आलोचना करते हैं। मुझे खुशी है कि आप मुझे समझते हैं, आपको भी पता है कि करेगा तो ये ही करेगा। मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते ,तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 35 साल बाद भी नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 28 साल बाद भी बेनामी संपत्ति कानून लागू नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि हमने जिस तेज गति से काम किया है, उसका परिणाम है कि देश की जनता ने इसे देखा और देखने के बाद, उसी तेज गति से आगे बढ़ने के लिए हमें फिर से सेवा का मौका दिया।