Rohtak News: रोहतक में सीबीआई ने बुजुर्ग से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी इनकम टैक्स अधिकारी को किया गिरफ्तार

0
70
Rohtak News: रोहतक में सीबीआई ने बुजुर्ग से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी इनकम टैक्स अधिकारी को किया गिरफ्तार
Rohtak News: रोहतक में सीबीआई ने बुजुर्ग से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी इनकम टैक्स अधिकारी को किया गिरफ्तार

नोटिस के संबंध में बुजुर्ग से की थी रुपयों की मांग की थी।
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक से सीबीआई की टीम ने एक इनकम टैक्स अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनकम टैक्स अधिकारी ने एक बुजुर्ग से नोटिस के संबंध में रुपयों की मांग की थी। आयकर अधिकारी की पहचान हेमंत नैन के रूप में हुई। आरोपी हेमंत नैन ने दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस में 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपए रिश्वत ली थी।

आरोपी हेमंत ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपना नाम संजय कुमार बताया था। सीबीआई टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ 9 मार्च को मामला दर्ज किया था। सीबीआई की टीम आरोपी को काबू कर अपने साथ ले गई।

5 लाख रुपए की डिमांड की थी, 2 लाख में सैटल हुआ मामला

शिकायतकर्ता की बेटी ने बताया कि उसके पिता के पास 5 फरवरी को नई दिल्ली में आयकर विभाग से संजय कुमार नामक व्यक्ति का वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉलर ने कहा कि एक करोड़ रुपए के लिए एक मांग नोटिस जारी होने वाला था, जिसके लिए आरोपी ने रिश्वत की मांग की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी हेमंत कुमार ने 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, जो बाद में 2 लाख रुपए में मामला तय किया गया। इसमें से 50 हजार रुपए दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस में लिए गए। वहां सीबीआई ने जाल बिछाया हुआ था, जिसने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

5 फरवरी को आई रिश्वत के लिए कॉल

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता को वित्तीय वर्ष 2019-20 और मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के लिए आयकर विभाग से एक नोटिस मिला था। उन्होंने 28 जनवरी को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी पक्ष रख दिया था। इसके बाद 5 फरवरी को वॉट्सऐप कॉल पर रिश्वत की मांग की गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश का यलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : सोनीपत में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या