गंभीर रूप से घायल छात्र को रोहतक पीजीआई में करवाया भर्ती
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एक बीपीएड के छात्र ने शूटिंग रेंज की पिस्टल से खुद को गोली मार ली। छात्र के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को उपचार के लिए रोहतक स्थित पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
छात्र द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन भी रोहतक पीजीआई पहुंचे। उसके बाद परिजन छात्र को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां छात्र का इलाज किया जा रहा है। छात्र ने यह जानलेवा कदम क्यो उठाया इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
सोनीपत के गांव छिछड़ाना का रहने वाला है सुमित कुमार
प्राप्त जानकारी अनुसार सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना का रहने वाला 25 वर्षीय सुमित कुमार रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बीपीएड का छात्र है। वह आज हिस्ट्री डिपार्टमेंट में आया हुआ था। यहां अज्ञात कारणों से उसने शूटिंग रेंज की पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली। सुमित शूटिंग का खिलाड़ी भी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद