बीच-बचाव करने आई पत्नी और मां को भी किया घायल
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक नेवी से रिटायर्ड व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी का गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने बीच-बचाव करने आई पत्नी और मां पर भी हथौड़े से वार किया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तर कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह परिवार राजस्थान का रहने वाला है और अभी रेवाड़ी में रह रहा है।

रात 8 बजे मिली सूचना

रामपुरा थाने के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया है कि उन्हें मंगलवार रात करीब 8 बजे जानकारी मिली थी कि मयूर विहार कॉलोनी में मर्डर हो गया है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने लड़की को अस्पताल पहुंचा दिया था। 9 वर्षीय लड़की की पहचान रनविता के रूप में हुई है। इसके अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं, घायल पत्नी और मां को आईसीयू में एडमिट किया गया।

मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था परिवार

पड़ोसियों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम लड़की के पिता संदीप ने दिया है। वह मूल रूप से राजस्थान के मांढण में गांव हुड़िया कलां का रहने वाला है। वह साल 2018 के आसपास नेवी से रिटायर हुआ है। इसके बाद से वह परिवार के साथ यहां रेवाड़ी में रह रहा था। पड़ोसियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान में मारपीट का कोई केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद भागकर वह रेवाड़ी आ गया था। यहां आकर भी वह अक्सर लोगों से झगड़ा करता था।

पहले भी हुआ था झगड़ा

पड़ोसियों के अनुसार, घटना से कुछ दिन पहले संदीप का अपने परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार रात भी उसने झगड़ा किया और चाकू से अपनी बेटी का गला काट दिया। इससे बेटी लहूलुहान हो गई थी। उसे बचाने आई पत्नी कुसुम लता को भी उसने पीटा। बाद में संदीप की मां प्रेम देवी भी बीच में आई तो उसने हथौड़े से वार करना शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट से रावनवमी पर अयोध्या के लिए उड़ेंगी फ्लाइट