Rewari News: रेवाड़ी में मानसिक रूप से परेशान युवक ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या की

0
184
Rewari News: रेवाड़ी में मानसिक रूप से परेशान युवक ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या की
Rewari News: रेवाड़ी में मानसिक रूप से परेशान युवक ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या की

ट्रेन की चपेट में आया था युवक, अस्पताल में चल रहा था इलाज
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन मानिसक रूप से परेशान युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक के अस्पताल में फांसी लगाने की खबर से अस्पताल परिसर में सन्नाटा छा गया।

अस्पताल से प्राप्त जानकरी अनुसार राजस्थान के बूढी बावल का रहने वाला निकाल सिंह गत 28 नवंबर को हिसार के गांव किशनगढ़ बालावास से गुजर रही रेलवे लाइन के पास खड़ा था। अचानक से ट्रेन आने के कारण निहाल सिंह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना निहाल के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे निहाल के परिजन उसके इलाज के लिए रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। आज सुबह निहाल सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मजदूरी करता था निहाल सिंह

मृतक युवक के दो बच्चे हैं और मजदूरी करके घर का पालन पोषण करता था। थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया है कि उन्हें आज सुबह इसकी सूचना मिली थी। मौके पर अस्पताल पहुंचकर शव को नीचे उतारा। युवक मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज