In Parliament, Derek O’Brien asked: Are we delivering pizza? संसद में डेरेक ओब्रायन ने पूछा: क्या हम पिज्जा पहुंचा रहे हैं?

0
297

नई दिल्ली। संसद में लगातार तेजी से या यूं कहें कि जल्दीबाजी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने संसद सत्र के दौरान जल्दबाजी में पारित किए जा रहे विधेयकों को लेकर सवाल उठाया। संसद में बुधवार को सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या हम पिज्जा पहुंचा रहे हैं या फिर विधेयक पारित कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने मंगलवार को कहा था कि जिस तरीके से विधेयक पारित हो रहे हैं वह ”संसद का मजाक बनाना है और सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाना है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘संसद विधेयकों की जांच- परख करता है। यह चार्ट इस सत्र को ध्वस्त किए जाने का वर्णन करता है। क्या हम पिज्जा आपूर्ति कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?’ ओ ब्रायन ने एक चार्ट भी पेश किया जिसमें दिखाया गया है कि 2004-2009 के दौरान संसद के कुल 60 फीसदी विधेयकों की जांच- परख हुई, 2009-2014 के दौरान यह 71 फीसदी हो गई लेकिन 2014- 2019 के दौरान यह आंकड़ा घटकर 26 फीसदी रह गया। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान लोकसभा में 18 विधेयक पारित हुए और केवल एक की जांच- परख हुई जिससे यह आंकड़ा घटकर पांच फीसदी रह गया।